
मोबाइल सॉफ्टवेयर बहुत रोचक है – आप अपने मोबाइल पर ईमेल देख सकते हैं जैसे की आप अपने कंप्यूटर पर देखते है. इसी तरह आप फेसबुक, ट्विट्टर, लिंक्डईन मोबाइल पर देख सकते है. मुख्य समाचारपत्र मोबाइल पर पढ सकते है. मोबाइल सॉफ्टवेयर की सीमा नहीं है और अब जब मोबाइल पर इन्टरनेट इतना सस्ता हो गया है तो आपको इसको जरुर इस्तमाल करना चाहिए.

नोकिया ने ओवी पत्रिका का दूसरा अंक जारी किया है. इसमें आप ओवी सुविद्या के बारे में और अधिक जानकारी पाएंगे. पत्रिका मुफ्त में प्राप्त करने के लिया http://promotions.ovi.com/guide.html जाये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें