बच्चे अधिकतम २४ दोस्तों का समूह बना सकते है और ६०० फूट तक के दुरी से सन्देश भेज सकते है. इस पर बीच में आने वाली दिवार का कोई असर नहीं पड़ता है. इससे आप ४० अंको तक का सन्देश भेज सकते है.
मोबाइल जैसा दिखने वाले इस यन्त्र में ३ सेल लगते है. कंपनी ने इसका मूल्य १६ अमेरिकी डॉलर रखा है जो भारतीय मुद्रा में लगभग ७५० रुपया है.
लगता है अब छोटे बच्चे भी मोबाइल से अछुते नहीं रहंगे

Yes
जवाब देंहटाएं