लेकिन अभी आप रुपये के चिह्न को $ या € के तरह टाईप नही कर सकते है क्योंकि अभी किसी भी प्रमुख फॉन्ट परिवार (Font Family) ने यृनिकोड मानक ६.० को अपनाया नही है अगर आप रुपये के चिह्न का प्रयोग करना चाहते है तो आप दिजा ॰यु (DejaVu fonts) फॉन्ट का इस्तेमाल कर सकते है
एक बार फॉन्ट परिवार सुधार कर लेगें तो आप अपने वेबसाइट पर HTML कोड ₹ को रुपये के चिह्न के लिए इस्तेमाल कर सकते है या ALT बटन के साथ 20B9 दबा कर Word या Excel या किसी और सॉफ्टवेयर मे इस्तेमाल कर सकते है
भारतीय सरकार ने शुरुवात में अंक कोड U+0971 मांगा था जो की देवनागरी अंको के कोड माला में है, लेकिन यृनिकोड संघ ने कोड U+20B9 को रजामंदी दी है जो की दूसरी मुद्राओ के कोड माला में है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें