भारत में सभी मोबाइल कंपनियाँ खुद को ३ जी प्रारंभ कराने की तैयारी में लगी हुए है. एयरटेल और टाटा डोकोमो ने आगे बढते हुए ३ जी को दीपावली से शुरु करने की घोषणा कर दी है
वोडाफोने ने ३ जी को २०११ की पहली चौथाई से प्रारंभ करने की घोषणा की है
अभी किसी भी कंपनी ने अपनी दरों का खुलासा नहीं किया है.
३ जी से सभी को बहुत उम्मीदे है, और ये माना जा रहा है की इससे सुचना क्रांति में एक नए दौर की शुरुवात होगी. ३ जी सुविधा से हम तेज इन्टरनेट की सुविधा अपने मोबाइल पर पा सकते है, जिसके उपयोग से आप मोबाइल पर विडियो कांफेरेंस, मोबाइल टीवी और अच्छे खेलो का अनुभव कर सकंगे. यही दखते हुए सभी मोबाइल कंपनियाँ अच्छे मोबाइल सॉफ्ट्वेयर और अन्य सेवाएँ तैयार करने में लगी हुए है. टाटा ने इसके लिए जापान की कंपनी एनटीटीडोकोमो (NTTDoCoMo) से अनुभंध कर लिया है.
एयरटेल का ३ जी पेज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें