गूगल भारत ने कल, २१ अक्टूबर, को इन.कॉम, सावन और सारेगामा के साथ साझेदारी में भारतीय संगीत के ऊपर एक वेबसाइट आरम्भ की है - www.google.co.in/music. इस वेबसाइट में आप गाने खोज और सुन सकते है. वेबसाइट में नई-पुरानी बॉलीवुड फिल्मो और एल्बमो के गाने है.
गानों को आप कई तरीको से खोज सकते है – फिल्म का नाम, गाने का नाम, गायक का नाम, अभिनेता या अभिनत्री का नाम तथा गीतकार का नाम.
ये वेबसाइट गूगल लैब का हिस्सा है और इस पर अभी काम चल ही रहा है. अभी वेबसाइट पर केवल हिंदी गाने ही मोजृद है. गानों की सूचि (playlist) बनाने का कोई विकल्प नहीं है. गाने सुनने के लिए आपके कंप्यूटर के ब्रोसर (browser) में फ्लैश (Flash) होना जरुरी है. मुझे उमीद है की गूगल समय के साथ इस वेबसाइट के ऊपर और काम करेगा और जो थोडी बहुत कमियॉ है उनको दूर कर देगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें